Shri Mata Vaishno Devi Katra यात्रा, बुकिंग, होटल, खर्च, ट्रांसपोर्ट और टेंपरेचर

Shri Mata Vaishno Devi Katra: हिंदुओं के लिए श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा करना सौभाग्य बात होती है जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि श्री माता वैष्णो देवी हिंदुओं के लिए आस्था का प्रतीक है ऐसे में अगर आप भी अपने परिवार के साथ श्री माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा करने का प्रोग्राम बना रहे हैं लेकिन आपको हम बता दें कि अगर आप यहां पर जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको यहां पर यात्रा संबंधित सभी आवश्यक जानकारी जैसे बुकिंग होटल खर्च ट्रांसपोर्ट और यहां का वातावरण कैसा रहेगा उसके बारे में जानकारी लेना आवश्यक होता है|

Instagram (Follow Now) Follow Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

ताकि आपकी यात्रा शुभ मंगल हो सके इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको Shri Mata Vaishno Devi Katra यात्रा, बुकिंग, होटल, खर्च, ट्रांसपोर्ट और टेंपरेचर”   संबंधित पूरी जानकारी आर्टिकल के माध्यम से उपलब्ध करवाएंगे इसलिए हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहें |

श्री माता वैष्णो देवी मंदिर कहां स्थित है?

श्री माता वैष्णो देवी मंदिर जम्मू कश्मीर के कटरा में स्थित है इसे जम्मू कश्मीर का शीतकालीन राजधानी भी कहा जाता है| कटरा जम्मू कश्मीर से सभी मार्गों से जुड़ा हुआ है इसलिए यहां पर पहुंचना आप लोगों के लिए काफी आसान होगा |

Shri Mata Vaishno Devi Katra कैसे जाएंगे

श्री मां वैष्णो देवी यात्रा के लिए आप योजना बना रहे हैं तो आपको सबसे पहले श्री माता वैष्णो देवी कैसे पहुंचना है उसके बारे में  पता होना आवश्यक है तो हम आपको बता दें कि आप श्री माता वैष्णो देवी मंदिर निम्नलिखित तरीकों से पहुंच सकते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-

हवाई मार्ग के द्वारा

श्री माता वैष्णो देवी मंदिर जम्मू कश्मीर में स्थित है ऐसे में यहां पर पहुंचने के लिए आप हवाई मार्ग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि जम्मू कश्मीर में एयरपोर्ट भी है जहां पर उतर के आप प्राइवेट गाड़ी से यहां पर पहुंच सकते हैं |

सड़क मार्ग के द्वारा

जम्मू कश्मीर भारत के सभी राज्यों से सड़क मां के द्वारा जुड़ा हुआ है जम्मू कश्मीर  राष्ट्रीय राजमार्ग A से होकर गुजरता है इसलिए यहां पर आप सड़क मार्ग पर पहुंच सकते हैं आप चाहे तो जम्मू कश्मीर में बस सेवा या अपनी खुद की प्राइवेट टैक्सी से यहां पर जा सकते हैं | सड़क मार्ग से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए, लगभग 10 किलोमीटर दूर कुंजवानी से बाईपास लेने का विकल्प है।  जम्मू से आप निकलकर सीधे  बेस कैंप यानी कटरा की ओर जा रहे हैं।

ट्रेन से

रेल मार्ग से भी कटरा पहुंचा जा सकता है।  जो भारत के विभिन्न हिस्सों से जुड़ा हुआ है और यहां पर कई प्रकार के ट्रेनिंग भी चलाई जाती हैं हम आपको बता दें कि यहां पर गर्मी और छुट्टी के मौसम में कई प्रकार के स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाती है ताकि यात्री यहां पर पहुंच सके इस मार्ग पर कई सुपरफास्ट ट्रेनें भी चलती हैं और नई दिल्ली से रात भर में जम्मू/कटरा पहुंचा जा सकता है।  रेलवे के टिकट बुकिंग करने के लिए रेलवे मंत्रालय की ऑफिशल वेबसाइट पर भी यूज कर सकते हैं यहां पर आपको बुकिंग संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी |

Shri Mata Vaishno Devi Katra Road map

श्री माता वैष्णो देवी मंदिर अगर आप जहां चाहते हैं तो हम आपको इसका रोड मैप भी उपलब्ध करवा रहे हैं जिस पर क्लिक करके आप आसानी से समझ सकते हैं कि आपको किस रास्ते से होकर यहां पर पहुंचना होगा जो लोग अपनी गाड़ी से यहां पर जाना चाहते हैं उनके लिए रोडमैप काफी फायदेमंद होगा इसलिए हम उसका लिंक नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं click here

Shri Mata Vaishno Devi Katra online service लाभ लेने हेतु महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश क्या

हम आपको बता दें कि श्री माता वैष्णो देवी कटरा बोर्ड के द्वारा ऑफिशल पोर्टल भी लॉन्च किया गया है जिसके माध्यम से कोई भी सर डालो इस पोर्टल पर आकर मां वैष्णो देवी यात्रा संबंधित कोई भी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकता है इसके लिए श्री माता वैष्णो देवी कटरा बोर्ड के द्वारा कुछ महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए गए हैं जिसका पालन आपको करना होगा तभी जाकर आपकी इस पोर्टल पर उपलब्ध सभी ऑनलाइन सर्विस का लाभ उठा पाएंगे जानते हैं कि क्या-क्या दिशा निर्देश है  इसके बारे में अगर आप जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इसके ऑफिशल पोर्टल पर विकसित कर सकते हैं जिसका लिंक हम आपको नीचे उपलब्ध- click here

Shri Mata Vaishno Devi Katra booking process

श्री माता वैष्णो देवी मंदिर आप जा रहे हैं यहां पर आपको रूम बुकिंग हेलीकॉप्टर बुकिंग ‘ आरती और पूजन बुकिंग इन सभी चीजों के बुकिंग आपको पहले से करनी होगी तभी जाकर आप श्री माता वैष्णो देवी मंदिर जाकर माता के दर्शन कर पाएंगे क्योंकि आप लोगों को मालूम है कि यहां पर प्रत्येक चीज को ऑनलाइन तरीके से संचालित किया जा रहा है इसलिए श्रद्धालुओं को बुकिंग प्रक्रिया के बारे में जानकारी होना आवश्यक है ताकि आप जब भी यहां पर माता के दर्शन करने के लिए जाए आप अपनी बुकिंग अगर करवा लेते हैं तो आपको परेशानी और दिक्कत का सामना काम करना पड़ेगा |

Shri Mata Vaishno Devi Katra ठहरने की जगह

श्री माता वैष्णो देवी कटरा मंदिर जा रहे हैं तो यहां पर रहने की जगह बोर्ड के द्वारा काफी बेहतरीन तरीके से उपलब्ध करवाई गई है यहां पर आप दो तरीके से रह सकते हैं पहले निशुल्क और दूसरा किराए के कैमरा यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार के रूम में रहेंगे निशुल्क वाले या पैसे वाले दोनों के बारे में हम नीचे हम आपको विस्तार पूर्वक विवरण देंगे  आईए जानते हैं-

निशुल्क आवास

अधकुवारी, सांझीछत और भवन में कई हॉल उपलब्ध कराए गए हैं। तीर्थयात्री पवित्र देवी के दर्शन के समय अपने नंबर का इंतजार करने से पहले आप यहां पर थोड़ा सा आराम कर सकते हैं यहां पर सभी रूम निशुल्क उपलब्ध करवाए गए हैं आपके रूम यहां पर पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर दिए जाएंगे और सबसे महत्वपूर्ण बात की यहां पर आप रात बिता सकते हैं इसके अलावा शौचालय की विश्वविद्यालय यहां पर उपलब्ध कराई गई है हम आपको बता दें कि तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए, इन आवास इकाइयों के नजदीक कंबल भंडार, शौचालय ब्लॉक, भोजनालय और खानपान इकाइयां और एक चिकित्सा सहायता केंद्र खोला गया है। इसके अलावा भीड़भाड़ के दिनों में यहां पर आपको निहारिका परिसर में मुफ्त में आवास उपलब्ध कराए जाएगा इसके अलावा |

भारी भीड़ के दिनों में, कटरा में निहारिका परिसर में मुफ्त आवास भी उपलब्ध कराया जाता है। नए बस स्टैंड (बस स्टैंड नंबर II) के निकट, यात्रा पर्ची काउंटर II (YRC-II) के पास शेड के रूप में आवास भी उपलब्ध कराया गया है। आवास के अलावा कंबल भी निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है।

किराए वाले मकान

यहां पर किराए के मकान भी काफी किफायती दामों पर उपलब्ध कराए गए हैं जिसमें श्रद्धालु रह सकते हैं रेलवे स्टेशन के पास वैष्णवी धाम, कालिका धाम और सरस्वती धाम में), कटरा में (बस स्टैंड पर स्थित निहारिका, शक्ति भवन और आशीर्वाद भवन में) उपलब्ध है। यात्रियों के लिए एक और 700 बिस्तरों वाला आवास, त्रिकुटा भवन, कटरा उपलब्ध है। यह इमारत कटरा के दूसरे यात्रा काउंटर (वाईआरसी II) के पास स्थित है। आध्यात्मिक विकास केंद्र, कटरा यात्रियों के लिए उपलब्ध है। यह इमारत एशिया चौक (मुख्य बस स्टैंड कटरा से लगभग 1 किमी) के पास स्थित है।

यात्रियों के लिए आवास अदकुवारी, सांझीचट्ट और भवन में भी उपलब्ध है। यहां पर AC और  Non AC  वाले कमरे में मिल जाएंगे या आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किसी कमरे में रहना पसंद करेंगे श्राइन बोर्ड द्वारा प्रदान की गई सभी आवास इकाइयों में, एक स्मारिका दुकान और एक निःशुल्क क्लॉक रूम के अलावा एक स्वच्छ, न लाभ न हानि भोजनालय की अतिरिक्त सुविधा है। इन कमरों का किराया कितना है उसका विवरण हम आपको नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं |

 वैष्णवी धामडबल बेडेड, एसीरु. 1500/- 
  सुइट, ए.सीरु. 2000/-
  छात्रावास (प्रति बिस्तर के आधार पर)रु. 150/-
 सरस्वती धामछात्रावास (प्रति बिस्तर के आधार पर)रु. 150/-
 कालिका धामडबल बेड वाला एसी कमरारु. 1500/-
  छात्रावास (एसी) (प्रति बिस्तर के आधार पर)रु. 200/-
कटरानिहारिकाडबल बेडेड, एसीरु. 2200/-
  चार बिस्तरों वाला, एसीरु. 2800/-
  डबल बेडेड एसी डीलक्सरु. 2200/-
  चार बिस्तरों वाला एसी डीलक्सरु. 2800/-
 शक्ति भवनछात्रावास (प्रति बिस्तर के आधार पर)रु. 150/-
 त्रिकुटा भवनछात्रावास (प्रति बिस्तर के आधार पर)रु. 150/-
 आशीर्वाद भवनछात्रावास (प्रति बिस्तर के आधार पर)रु. 150/-
 आध्यात्मिक विकास केंद्रडबल बेडेड, एसीरु. 1900/-
  सुइटरु. 3300/-
  छात्रावास (एसी) (प्रति बिस्तर के आधार पर)रु. 200/-
अधकुवारीशारदा भवनडबल बेडेडरु. 800/-
 शैलपुत्री भवनछात्रावास (प्रति बिस्तर के आधार पर)रु. 150/-
सांझीछतमंगला भवनडबल बेडेडरु. 1200/-
  छात्रावास (प्रति बिस्तर के आधार पर)रु. 150/-
भवनमुख्य भवन परिसरडबल बेडेडरु. 2400/-
  चार बिस्तरों वालारु. 3400/-
 वैष्णवी एवं गौरी भवनडबल बेडेडरु. 1100/-
  चार बिस्तरों वालारु. 1600/-
  छह बिस्तरों वाली झोपड़ीरु. 2300/-
 मनोकामना भवनछात्रावास (प्रति बिस्तर के आधार पर)रु.150/-

Shri Mata Vaishno Devi Katra climate details

श्री माता वैष्णो देवी कटरा अगर आप यात्रा करने के लिए जा रहे हैं तो यहां के मौसम के बारे में भी जानकारी होना आवश्यक है कि किस मौसम में यहां पर यात्रा करना शुभ होता है तो हम आपको बता दें कि ऐसे तो यहां पर पूरे वर्ष यात्रा करने की परमिशन श्री माता वैष्णो देवी बोर्ड के द्वारा दी जाती है  इसलिए आप अपने मुताबिक यहां पर यात्रा कर ले लेकिन एक बात का ध्यान रखेगा  जून और जुलाई के गर्मियों मैं यहां पर यात्रा ना करें क्योंकि यहां पर बहुत ज्यादा भीड़ होती है और सभी लोग यहां पर माता वैष्णो देवी की यात्रा करने के लिए आते हैं |

Shri Mata Vaishno Devi Katra yatra Registration

श्री माता वैष्णो देवी कटरा यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो हम आपको बता दें कि इसके लिए पंजीकरण करवाना आवश्यक होगा तभी जाकर आप यहां पर माता के दर्शन कर पाएंगे पंजीकरण  देवी श्राइन बोर्ड द्वारा किया जाता है |

पंजीकरण की प्रक्रिया स्टैंड, कटरा स्थित यात्रा पंजीकरण काउंटर, जिसे (YRC) के द्वारा किया जाता है पंजीकरण करते समय  यात्री का नाम और बुनियादी जानकारी यहां पर लिया जाएगा उसके बाद उसकी तस्वीर खींची इसके तहत, प्रत्येक यात्री का नाम, बुनियादी जानकारी दर्ज करने के बाद मौके पर ही उसकी तस्वीर खींची जाती है और उसे एक आरएफआईडी यात्रा एक्सेस कार्ड जारी किया जाता है |

जो एक प्रकार का महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है इसके माध्यम से ही आप श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन कर पाएंगे इसके अलावा यहां पर यात्रियों का बीमा भी करवाया जाता है जिसके तहत अगर श्रद्धालु दुर्घटना में हो जाती है तो यहां पर बीमा का पैसा उसे दिया जाएगा बीमा की राशि बालिगों के लिए 3,00,000/- रुपये और नाबालिगों के लिए 1,00,000/- रुपये है और यह केवल आकस्मिक मृत्यु के मामले में वैध है। दिल के दौरे सही दूसरे मामलों में आपको बीमा का पैसा नहीं मिलेगा ऑनलाइन www.maavaishnodevi.org के माध्यम से भी आप रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं |

Shri Mata Vaishno Devi Katra yatra करने का खर्च

श्री माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करने के लिए अभियान चाहते हैं तो पैसा कितना खर्च होगा तो हम आपको बता दें कि कई प्रकार के हॉलिडे पैकेज वाली कंपनियां है जो आपको ₹3000 से लेकर ₹4000 के बीच श्री माता वैष्णो देवी के मंदिर दर्शन करवाने का पैकेज देती है आप उन पैकेज को खरीद कर आसानी से घूम सकते हैं इसके अलावा अगर आप स्वयं यहां पर घूमने के लिए जाएंगे तो आपको ₹5000 खर्च करने पड़ेंगे |