Instagram par Follower Kaise Badhaye: जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि इंस्टाग्राम एक मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है इसके माध्यम से आप किसी भी व्यक्ति के साथ बातचीत कर सकते हैं|
और साथ में कोई भी अपना फोटो या वीडियो शेयर कर सकते हैं आज हर एक कोई इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल करता है और अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में अधिक संख्या में followers है तो आप उससे पैसे भी कमा सकते हैं यदि आपका भी इंस्टाग्राम अकाउंट है और उसे पर आप Follower बढ़ाना चाहते हैं लेकिन कैसे बढ़ाएंगे उसके बारे में नहीं जानते हैं|
तो आज के आर्टिकल में हम आपको Instagram par Follower Kaise Badhaye उससे संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी आपके साथ हम साझा करेंगे |
Instagram Par Follower Kaise Badhaye
Instagram par Follower Kaise Badhaye के कई तरीके हैं जिनका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आए जानते हैं |
1-अपने Instagram Account को प्रोफ़ेशनल अकाउंट में बदले
Instagram पर तेजी से Real Follower बढ़ाने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदलना होगा तभी जाकर आपके इंस्टाग्राम पर अधिक संख्या में Follower बढ़ेंगे |
आपको बता दे की इंस्टाग्राम के Professional Account के अंतर्गत तब्दील करेंगे तो यहां पर आपको दो प्रकार के अकाउंट दिखाई पड़ेंगे पहले बिजनेस अकाउंट और दूसरा क्रिएटर अकाउंट अगर आप किसी चीज का प्रमोशन करना चाहते हैं आपको बिजनेस अकाउंट का चयन करना है और अगर आप यहां से पैसे कमा चाहते हैं तो आप क्रिएटर अकाउंट का यहां पर चयन करेंगे तभी जाकर आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा पाएंगे
2-इंस्टाग्राम प्रोफाइल को Optimize करें
हम आपको बता दें कि आपके यहां पर अपना प्रोफाइल ऑप्टिमाइज करना होगा ऑप्टिमाइज का मतलब होता है कि आप अपने प्रोफाइल के बारे में काफी आकर्षक ढंग से चीज लिखेंगे और आप अपना परिचय काफी अच्छी तरह से लोगों के सामने अगर प्रस्तुत करते हैं|
तो जो भी व्यक्ति आपकी प्रोफाइल पर आएगा वह आपको follow करके जाएगा जैसा कि आप लोग जानते हैं कि जो दिखता है वही बिकता है यानि कहने का मतलब है कि आप अपने आप को जितने अच्छे ढंग से लोगों के सामने प्रस्तुत करेंगे उसने अधिक संख्या में आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर Follow की संख्या बढ़ेगी
3-एक ही Category पर Content को बनाये
शुरुआत के दिनों में आप इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो भी कंटेंट डालेंगे वह एक स्पेसिफिक टॉपिक पर होना चाहिए यानी आप एक ऐसे टॉपिक का चयन करें जिसमें आप अच्छा content बना सकते हैं |
उदाहरण के लिए अगर आपने टेक्नोलॉजी का चयन किया है तो आप टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए टिप्स ट्रिक्स और नए मोबाइल फोन मॉडल के बारे में लोगों को जानकारी दे सकते हैं ताकि आपका ऑडियंस इंगेजमेंट बड़े और अगर ऐसा होता है तो आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर Follower की संख्या में भी वृद्धि आपको देखने को मिलेगी
4-क्वालिटी कंटेंट डाले
आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हमेशा क्वालिटी के कंटेंट डालें बेकार और बिना मतलब के अगर कंटेंट आप डालते हैं तो आप कभी भी इंस्टाग्राम अकाउंट को grow नहीं करवा सकते हैं ऐसे में आपके इंस्टाग्राम अकाउंट Follower की संख्या कभी नहीं बढ़ेगी इसलिए आप हमेशा क्वालिटी कंटेंट डाले दिन भर में आप एक ही कंटेंट डाले लेकिन उसकी क्वालिटी अच्छा होना चाहिए यानि कहने का मतलब है| कि आप जो भी वीडियो या पोस्ट डालेंगे वह पूरी तरह से प्रोफेशनल होना चाहिए ताकि लोग आपके द्वारा डाले गए content की तरफ आकर्षित हो सके
5-रेगुलर पोस्ट डाले
हम आपको बता दें की आईडी आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे हैं तो वहां पर आपको लगातार काम करना होगा अगर आप सोचते हैं कि आज अपने कंटेंट डाल दिया और फिर 2 दिन 3 दिन बाद डालेंगे तो ऐसे आप कभी भी grow नहीं कर सकते हैं शुरुआती दिनों में अगर आप इंस्टाग्राम पर अपने Follow बढ़ाना चाहते हैं तो आपको रेगुलर यहां पर पोस्ट डालनी होगी
6-ज्यादा से ज्यादा Reels Publish करें
किसी भी प्लेटफार्म पर लोगों को लंबे वीडियो की जगह शॉर्ट वीडियो देखना बहुत ज्यादा पसंद है ऐसे में इंस्टाग्राम पर आप अपने follower बढ़ाना चाहते हैं तो Reels बना सकते हैं क्योंकि यहां पर आपको अधिक मात्रा में view प्राप्त होंगे जिससे आपको अपने Follower बढ़ाने में मदद मिलेगी , इसलिए अगर आप अपने Instagram पर तेजी से Followers बढ़ाना चाहते हैं, मेरे अनुसार आपको प्रत्येक दिन से आपको रोज़ाना कम से कम 1 या 2 Reels Video को जरूरी है अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड करें
7-#Hashtag का इस्तेमाल करें
दोस्तों मेरे ख्याल से Instagram पर Followers बढ़ाने #का इस्तेमाल करें #के माध्यम से आपका वीडियो बहुत तेजी के साथ वायरल होगा और टारगेट ऑडियंस के पास आपकी वीडियो पहुंच पाएगी आप जिस भी category पर वीडियो बना रहे हैं उसे वीडियो से best Hashtag का इस्तेमाल अपने वीडियो में जरूर करें इससे आपका वीडियो तेजी के साथ वायरल होगा
8-अपने इंस्टाग्राम पर Stories को पब्लिश करें
Instagram Stories के द्वारा आप अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोवर की संख्या बढ़ा सकते हैं क्योंकि हम आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर अगर आप नियमित रूप से स्टोरी अपलोड करते हैं तो इससे अधिक ऑडियंस आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर आएगी और आपको इससे अधिक संख्या Follow प्राप्त होंगे या बिल्कुल रियल तरीका है इंस्टाग्राम अकाउंट पर follower बढ़ाने का बेहतर तरीका है
9-पोस्ट डालते समय Location Add कीजिए
Instagram पर कोई Post को Publish करते हैं, तो दौरान आपको लोकेशन जरूर यहां पर ऐड करना है लोकेशन ऐड करने का फायदा ही है कि आपका पोस्ट इस लोकेशन में दिखाया जाएगा जिस लोकेशन में अपने पोस्ट को अपलोड किया है इससे आपके पोस्ट पर ऑडियंस इंगेजमेंट बढ़ेगा और आपको अधिक संख्या में Follow प्राप्त होंगे इस फीचर्स के बारे में बहुत लोग काम जानते हैं और इसका इस्तेमाल भी नहीं करते हैं लेकिन मैं आपको बता दूं कि आप इसका इस्तेमाल जरूर कीजिए
10-इंस्टाग्राम के पोस्ट को अन्य सोशल मीडिया पर शेयर करें
इंस्टाग्राम पर जब भी आप कोई पोस्ट बनाएंगे तो आप उसे दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे इससे आपका पोस्ट वायरल हो सकता है ऐसे में अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर follow की संख्या बढ़ाना चाहते हैं तो आप अपने पोस्ट को दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप फेसबुक जैसी जगह पर शेयर करें
निष्कर्ष
मुझे पता है की आपको यह Instagram Par Follower Kaise Badhaye आर्टिकल समाज में जरूर आया होगा|
इंस्टाग्राम पर 2,000 फॉलोअर्स फ्री में कैसे पाएं?
1-अपने Instagram Account को प्रोफ़ेशनल अकाउंट में बदले
2-इंस्टाग्राम प्रोफाइल को Optimize करें
3-एक ही Category पर Content को बनाये
4-क्वालिटी कंटेंट डाले
5-रेगुलर पोस्ट डाले
6-ज्यादा से ज्यादा Reels Publish करें
इंस्टाग्राम पर 500 फॉलोअर्स कैसे तेजी से मिलते हैं?
1-ज्यादा से ज्यादा Reels Publish करें
2-अपने इंस्टाग्राम पर Stories को पब्लिश करें
3-#Hashtag का इस्तेमाल करें
4-क्वालिटी कंटेंट डाले
I am Kapil Kashyap, a passionate part-time blogger from Mainpuri, Uttar Pradesh, currently pursuing my graduation. I am 20 years old and was born on 24 August 2005. I have more than four years of experience in blogging, which I started at an early age out of curiosity and interest in the online world. I love writing articles in different categories, especially on make money online and business-related topics. Studying and blogging are my main hobbies, and I am always focused on learning new skills and improving my knowledge. Through consistent effort and real experience, I continue to grow and build my journey in the blogging and digital business field.
